April 18, 2024

सेवानिवृत्त के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे डिप्टी एसपी का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

सेवानिवृत्त के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे डिप्टी एसपी ग्रामीणों ने किया फूल मालाओं से स्वागत

तल्ला नागपुर क्षेत्र ग्राम बौंरा निवासी बीएल टम्टा पुलिस हेड क्वार्टर देहरादून से सेवानिवृत्त होने के बाद पहली बार अपने गांव  में आगमन पर वहां मौजूद सैकड़ों की तादात में गांव क्षेत्रवासियों ने उनका तिलक वंदन आरती उतारकर गाजे-बाजे के साथ फूल मालाओं से गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया .दुर्गाधार से बौंरा गांव डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक बी० एल०, टम्टा का जगह जगह आरती उतार कर फूल मालाओं से स्वागत चलता रहा. गांव की सैकड़ों महिलाएं पुरुष स्वागत समारोह में जुटे रहे देर शाम तक कीर्तन मंडली मातृ शक्तियों के द्वारा भजन गीत संगीत गाकर स्वागत कार्यक्रम चलता रहा सभी माताओं बहनों बड़े बुजुर्गों बच्चों में बड़ा ही उत्साह देखने को मिला. समस्त ग्राम सभा क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई
बी०एल०टम्टा ने बताया मेरी भर्ती 1982 में यूपी पुलिस में सिपाही के तौर पर हुई थी यूपी पुलिस में ही इस्पेक्टर बना तत्पश्चात प्रमोशन होकर सन 2004 से 2022 तक पुलिस हेड क्वार्टर देहरादून मैं डिप्टी एसपी के पद पर रहा विभिन्न पदों पर रहकर उत्तराखंड पुलिस में सेवाएं दी यह सब आप सभी के प्यार प्रेम आशीर्वाद से संभव हो पाया है आप सभी ने इतना बड़ा मान सम्मान दिया है आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने कहा भले ही मैं पुलिस विभाग से रिटायरमेंट हुआ हूं पहले भी जनहित में काम करता था और अब भी समाज के प्रति कार्य करता रहूंगा
ग्राम दरम्वाडी रुद्रप्रयाग के रहने वाले पूर्व कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी मदन मोहन टम्टा ने कहा आज हम सभी का सौभाग्य है जो आज इस स्थान पर एकत्र हुए हैं बीएल टम्टा इतने बड़े पद पर रहे हैं हम सभी को और अभिभावकों को भी सीख लेनी चाहिए कि अपने अपने बच्चों पढ़ाई का विशेष ध्यान दें पढ़ लिख कर मुकाम हासिल करके अपने माता-पिता क्षेत्र प्रदेश का नाम रोशन करें,

देवेंद्र टम्टा सूबेदार आइटीबीपी ( सेवानिवृत्त ) ने स्वागत समारोह कार्यक्रम को संचालित करते हुए कहा हम समस्त ग्राम वासियों क्षेत्रवासियों को आज बड़ा ही हर्ष का विषय है की बीएल टम्टा डिप्टी एसपी पद से रिटायरमेंट होकर हम सभी के बीच पहुंचे हैं हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं हम सभी को इन से प्रेरणा मिलती है की छोटे पद से डिप्टी एसपी पद तक का सफर तय किया हम सभी तल्ला नागपुर क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी,
इस शुभ अवसर पर सूरज लाल टम्टा पूर्व एस आई, नरेश टम्टा हवलदार, संतोष कुमार ग्राम विकास अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता मानेंद्र कुमार,भुवनेश टम्टा, यशवंत गुसाई, प्रबंधक गढ़वाल विकास निगम, इंद्रजीत टम्टा उद्यान अधिकारी, करणवीर गुसाईं, हरीश गुसाई, डा०महेंद्र टम्टा, कुलदीप बोरा, रामलाल टम्टा, कुवर टम्टा, सर्वेश्वरी देवी, संगीता देवी, सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी माताएं बहने बड़े बुजुर्ग सभी लोग उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!