December 12, 2024

खुशखबरी :DCCI मे उत्तराखंड को मिला प्रतिनिधित्व

 

आगरा (उ०प्रo) मे भारतीय दिव्यांग क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड की ए0 जी0 एम0 (A G M) सम्पन्न हुई. जिसमें 29 राज्यों ने प्रतिभागिता की उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व गणेश शाह  ने किया इस अवसर पर उनको केंद्र मे (DCCI बोर्ड मे) तकनीकी सदस्य की जिम्मेदारी मिली ।
गणेश शाह जी ने DCCI को बताया कि, उत्तराखंड मे दिव्यांग खिलाड़ियों मे बहुत प्रतिभा है बस उनको अवसर की तलाश है । यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उपेंद्र पंवार ने खुशी जताते हुए बताया कि उत्तराखंड को DCCI मे स्थान मिलने से दिव्यांग खिलाड़ियों को एक नई दिशा मिलेगी, तथा उन्होंने दिव्यांग बोर्ड को धन्यवाद दिया। DCCI उत्तराखंड मे पहले ही यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट को मान्यता दे चुका है

Spread the love

1 thought on “खुशखबरी :DCCI मे उत्तराखंड को मिला प्रतिनिधित्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!