October 14, 2024

JCO/O.R रैंक के पूर्व सैनिकों ने OROP-2 भारी विसंगतियों से आक्रोशित होकर USELअध्यक्ष जनरल असवाल को सौपा मांग पत्र

 

देहरादून में जे सी ओ/ओ आर रैंक के पूर्व सैनिकों ने कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एक्स सर्विस मेन लीग अध्यक्ष जनरल असवाल और उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर मुकुल भण्डारी (सेना मैडल)को ओ आर ओ पी 2 में हो रही विसंगतियों के बारे में अपना आक्रोश व्यक्त किया कि इस प्रकार की विसंगति का होना तर्क संगत नहीं है जिसे अविलंब संबोधित किया जाना चाहिए।

उन्होंने इस अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी, मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी जी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को भी यह शिकायत पत्र भेजने के बारे में अवगत कराया।

इस अवसर पर जनरल असवाल और ब्रिगेडियर मुकुल भण्डारी ने भी अपने स्तर पर यह शिकायत सरकारों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया साथ ही अपने कार्यवाही भी बताई।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के एक्स सर्विस मेन लीग के अध्यक्ष जनरल आहूवालिया भी उपस्थित थे।
इस मौके पर उत्तराखण्ड एक्स सर्विस मेन लीग के अध्यक्ष जनरल एम एल असवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर मुकुल भण्डारी (सेना मैडल) के साथ कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, कैप्टन अशोक लिम्बु , कैप्टन नील कुमार थापा, कैप्टन विपुल चन्द, कैप्टन एस बी थापा, कैप्टन इन्द्र शाही, कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत, सुबेदार मेजर सत्य प्रसाद, हवलदार दिलबर सिंह असवाल,सिग्नल मेन भगतसिंह बिष्ट, सुबेदार क्लर्क दिनेश चंद, सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत सभी पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

Spread the love

2 thoughts on “JCO/O.R रैंक के पूर्व सैनिकों ने OROP-2 भारी विसंगतियों से आक्रोशित होकर USELअध्यक्ष जनरल असवाल को सौपा मांग पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!