निर्दलीय प्रत्यासी सुनील पंवार ने किया डोर टू डोर चुनाव प्रचार का शुभारंभ
Independent candidate Sunil Panwar started door to door election campaign.
चमोलीःगौचर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के निर्दलीय प्रत्यासी सुनील पंवार ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार का शुभारंभ कर दिया है। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने गौचर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में अपने सहयोगियो के साथ जन सम्पर्क किया।
वहीं निर्दलीय प्रत्यासी सुनील पंवार का कहना है कि उन्होंने बीते कई सालों से गौचर क्षेत्र की जनता सेवा की है। छोटे से लेकर बड़े काम के लिए वह दिन रात अपने लोगो कि लिए तत्पर रहे है। विकास कार्यो के लिए वह हमेसा शासन व प्रसाशन से लड़ते रहे है। जनसम्पर्क अभियान के दौरान गौचर क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग,प्रेम व आर्शीवाद उन्हें मिल रहा है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह इस बार नगर पालिका परिषद गौचर के लिए चुने जायेंगे व उन्हें जनसेवा करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने राष्ट्रीय दलों पर प्रश्न चिन्ह लगते हुऐ कहा कि बीते एक दशक से कोई कार्य इस गौचर नगर पालिका क्षेत्र में नहीं हो पाया है। सिर्फ घोषणाये राज्य सरकार द्वारा की गई है,लेकिन अभी तक काई घोषणा धरातल पर नहीं उतरी है।