January 19, 2025

जलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पारतोली सिनांउ में 7 जनवरी से भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ।

 

A grand cricket competition will start from January 7 in Jaleshwar Mahadev Temple premises, Partoli Sinau.

आर्कषक ईनाम राशि होगी प्रतियागिता का आर्कषण
एंट्री फीस के लिए 7895692826 पर करें संम्पर्क।
प्रतियोगिता में सिर्फ 32 टीमों को ही मिलेगी एंट्री।
पोखरीःनवयुवक मंगलदल व महिला मंगलदल ग्राम पंचायत सिनांउ के द्वारा जलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पारतोली में विगत वर्षो की भांति भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। अध्यक्ष मोहित रावत ने बताया कि 7 जनवरी को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा। इस बार इस क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीम के लिए क्रमशः 51 हजार रूपये व 21 हजार रूपये की आर्कषक ईनाम की राशि रखी गई है। प्रतिभाग करनी वाली टीमों को 6 जनवरी फीस जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क तीन हजार रूपये रखा गया है।
वही सह संयोजक खुशाल राणा ने इस बार सिर्फ 32 टीमों की ही एंट्री इस क्रिकेट प्रतियोगिता में रखी गई है। बेस्ट बल्लेबाज व गंेदबाज को 11-11 सौ रूपये ईनाम के साथ साथ ट्रॉफी भी दी जायेगी। जबकि मैन ऑफ सरीज को 31 सौ रूपये की धनराशि के साथ टॉफी दी जायेगी।
वहीं आयोजकों ने इस खास क्रिकेट टूनामैंट में क्षेत्र के सभी लोगों से सहयोग की अपील की है। साथ ही सभी खिलाडियों को अनुशासन व खेल भावना के साथ खेलने का निवेदन किया है। इस प्रतियोगिता में अनुसाशन हीनता करने वाली टीम को प्रतियोगिता से बाहर किया जायेगा। साथ ही आधार कार्ड के साथ प्रवेश करना अनिवार्य है। एक टीम में एक गांव या एक व्लॉक के खिलाडियों खेलने की अनुमति होगी। प्रत्येक मैच 15-15 ओवर के ही खेले जायेंगे।
क्रिकेट प्रतियोगिता के खास सहयोगियों में अध्यक्ष मोहित रावत,उपाध्यक्ष रोहित नेगी,सह संयोजक खुशाल राणा, सचिव साहिल रावत,साहिल,अनिकेत,अरमान,अंकु,रोहित ,दिव्यांन्शु,आदित्य,प्रवीन रावत,खुशाल,परमवीर।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!