March 29, 2024

एएनएम कर्मियों ने अपनी मांगें पूरी ना होने पर CMO कार्यालय में दिया सांकेतिक धरना

रिपोर्ट – संदीप बर्त्वाल

रुद्रप्रयाग/ रुद्रप्रयाग में ए एनम कर्मियों ने अपनी मांगों को न माने जाने पर कल cmo ऑफिस में सांकेतिक धरना दिया व कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी हैं ।

दरसल पूरा मामला ये हैं कि जब कोरोना काल मे अस्पतालों में स्टाफ की बेहद कमी थी तो रुद्रप्रयाग स्वास्थ्य विभाग ने एएनम की भर्ती निकाली थी जिसमे 26 लोग नियुक्त किये गए थे और इन्होंने बेहतर सेवाएं अपनी प्रदान की थी। लेकिन अब Anm कर्मी ललिता ,सुगंधा,पुष्पा देवी का कहना है कि कोरोना काल मे जब कोई अपने घर से बाहर नही निकल रहा था ऐसे समय मे हमने कार्य किया और आज विभाग द्वारा हमको निकाला जा रहा है आख़िर हमारे साथ क्यों ये छलावा किया जा रहा है, अब t एन्ड M कम्पनी के द्वारा नई भर्ती की जा रही हैं जो न्यायसंगत नही है।

यदि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमे ठोस आस्वासन नही दिया गया हम सभी लोग अपने कार्य का सम्पूर्ण बहिष्कार करेंगे व भूख हड़ताल कर अपनी मांगों को रखेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!