December 6, 2023

आराध्य देव भूमियाल रावल देवता बन्याथ का 22 नवंबर से होगा शुभारंभ,भक्तों में भारी उत्साह का माहौल

रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनी ब्लाक बिजराकोट गांव में एक बार फिर से उत्सव का माहौल है। उत्सव व खुशी के माहौल का कारण आराध्य देव भूमियाल देवता रावल जी की देव यात्रा बन्याथ का शुभारंभ होने वाला है। बिजराकोट गांव स्थित रावल देवता मंदिर में आयोजित बन्याथ में सामिल सभी गांवों के प्रतिनिधियों के सानिध्य में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि,22 नवंबर को रावल देवता अपने मंदिर गर्भगृह से विधि- विधान के साथ बाहर आयेंगे,25 नवंबर तक पूजा के बाद सारी गांव स्थित झाली देवी मंदिर में जायेगा उसके बाद रानौ गांव स्थित रौलजाड़ मंदिर में और उसके बाद कांडा क्वीठी से पैदल बडेथ गांव में हवन कुड़ में पूजा पाठ की जायेगी। उन्होंने बताया कि उसके बाद रावल देवता बडेथ,इज्जर,डांग(सिमखोली) भ्रमण के बाद बिजराकोट गांव में भ्रमण करेगे । तत्पश्चात आगे की दिवारा यात्रा मार्ग तय किया जायेगा।

रावल देवता दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष बृजमोहन पंवार ने बताया का कहना है कि रावल देवता की बन्याथ का आयोजन 2005 के बाद आयोजित की जा रही है। सभी भक्तों में भारी खुश व उत्साह का माहौल है।
वही रावल देवता दिवारा यात्रा समिति के संयोजक सुनील पंवार का कहना है कि,आराध्य देव भूमियाल रावल देवता की बन्याथ से सभी भक्तजन बहुत खुश है। सभी लोगों का बहुत सहयोग मिल रहा है।
गौरतलब है कि,रावल,देवता की बन्याथ पहली बार 1939-40 में आयोजित की गई थी। 6 माह की दिवारा यात्रा के दौरान बद्रीनाथ,केदारनाथ धाम समेत अनेक धियाणी गांवों का भ्रमण करेंगे।
13 सरक्षक कमशःगोपाल सिंह पंवार जीतपाल सिंह पंवार ,नन्दा सिंह पंवार देवेन्द्र पंवार,बलदेव सिंह नेगी,युध्द बीर सिंह पंवार ,जयबीर बिष्ट,मातबर सिंह राणा,गिरीश नेगी, मदन कठैत,बलबन्त पंवार,जशपाल नेगी, मोहन राणा
अध्यक्ष बृजमोहन सिंह पंवार
सयोजक सुनील सिंह पंवार
सह संयोजक महांबीर सिंह पंवार
सचिव नरेश बिष्ट
कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार
सह कोषाध्यक्ष रणबीर सिंह बुटोला के साथ साथ विभिन्न समितियाँ सोशल मीडिया समिति, सांस्कृतिक समिति अन्य समितियों के साथ लगभग 50 व्यक्तियों का एक देवयात्रा समिति बनायी गयी है।इस आयोजन में जनपद रुद्रप्रयाग अगस्तमुनि विकास खण्ड के ग्राम सभा बिजराकोट के विभिन्न गांव जैसे बिजराकोट ,जखेडा,बोंरा,बुराशी,गैर,पुडियास , टुखिड्डा,रावलधार, एव जनपद चमोली विकास खण्ड पोखरी के ग्राम बडेथ,डांग इज्जर, भन्वाडी, आदि गांव समलित हैं इन सभी गांवों मे लगभग 250 परिवार रहते जो इस देवयात्रा में समलित हैं। इस देवयात्रा की चौथी बैठक 15 अक्टूबर को सम्पन्न हुई इस दौरान रावल देवता कमेटी के सरक्षक गोपाल सिह पंवार, जीतपाल सिंह पंवार,देवेन्द्र पंवार,नन्दा सिंह पंवार,बलदेव सिंह नेगी बृजमोहन पंवार सयोजक सुनील पंवार
सचिव नरेश बिष्ट कोषाध्यक्ष कुलदीप पंवार,सह कोषाध्यक्ष रणबीर बुटोला नरेन्द्र सिंह, जगदीश बुटोला,नन्दन सिंह पंवार,धर्मेन्द्र सिंह पंवार, देवेन्द्र सिंह पंवार,मनबर सिंह पंवार,राजेन्द्र सिंह, हुकम सिंह, मातबर सिंह पंवार,नारायण सिंह बुटोला,राजे सिंह ,सुनील लाल,बिपिन राणा,रमेश सिंह सहित आदि लोग समलित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!