विनय रणाकोटी को मिला अच्छे कामों का तोहफा,दिग्वाली के ग्रामीणों ने पुनः चुना निर्विरोध प्रधान।




टिहरी,: उत्तराखंड के 12 जनपदो मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदो का लिए जहां प्रत्यासियो में घमासान मचा हुआ है वही कई जनपदो में पूर्व प्रधानो के कुशल नेतृत्व ईमानदारी व खास कार्यो को देखते हुए उन्हें दोबारा भी मौका दिया गया है। इन्हीं खास ग्राम प्रधानो में से एक टिहरी जनपद के विकासखंड खण्ड नरेन्द्रनगर की ग्राम पंचायत दिग्वाली के युवा ग्राम प्रधान विनय रणाकोटी है जिन्हे यहां के ग्रामीणों ने इनके नेक कार्यो को देखते हुए दुबारा भी मौका देकर निर्विरोध प्रधान चुना है।
युवा विनय रणाकोटी के दोबारा प्रधान चुने जाने पर सभी ग्रामीणो ने खुशी जताई है। ग्रामीणो का कहना है कि इनके कार्यकाल मे सभी जरूरतमंदो का ख्याल रखा गया है ।सड़क विजली पानी रोजगार के लिए खास काम किया गया है।
वही विनय रणाकोटी के दोबारा प्रधान चुने जाने पर उन्होंने सभी ग्रामीणो का आभार जताया है। विनय ने कहा कि मेरा प्रयास रहा है में सदैव जनहित में काम कर पाऊ। एक दिन भी ऐसा नही रहा जब मै अपने गांव के विकास के लिए प्रयास नही किया हो?
आपको बता दें कि, युवा विनय रणाकोटी के द्वारा कोरोना काल में ग्रामीणो को स्वरोजगार देने के लिए बंजर खेतो को आबाद कर जड़ी बूटी की खेती के लिए प्रेरित किया गया। सकन्याणी व दिग्वाली में घोर पेयजल संकट के निदान के अथक प्रयास किये गये साथ ही सरकार की सभी योजनाओ का लाभ जरूरत मंद ग्रामीणो तक पंहुचाया गया । जिससे उन्हें दोबारा यहां के ग्रामीणो ने प्रधान पद पर निर्विरोध चयन किया है।
इस दौरान भरत सिंह चौहान, मोहन लाल,बीरेंद्र प्रसाद, विशालमणि,चंडी प्रशाद, गबर सिंह, लिखवार सिंह,कुलदीप, शोभाराम, कार्तिक प्रशाद, ख़ुशीराम, विवेक,शिपाली, बिना देवी, नीमा देवी, सोनी देवी,गबली देवी, आदि मौजूद रहें

