बजीर देवता मंदिर में लाखो की चोरी से ग्रामीणों में हताशा व निराशा,चमोली पुलिस से लगाई मदद की गुहार



चमोली, मुख्य संवाददाता।। दशोली ब्लाॅक के खडोरा गांव स्थित भूमियाल देवता मंदिर में चोर की सनसनीखेज घटना सामने आयी है। 24 फरवरी रात्रि की यह घटना बताई जा रही है। मंदिर से बजीर देवता की मूर्ति,मुकुट,चांदी का छत्र, घंटी,लगभग 8 हजार रूपये नगद की चोरी बताई जा रही है।
इस चोरी की घटना का मंदिर के पुजारी रणजीत बिष्ट ने थाना चमोली में FIR दर्ज कराई है । जिसमे उन्होंने 8 लाख रूपये की चोरी की बात कही है।
चोरी की घटना से ग्रामीणों मे भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने चमोली पुलिस जल्द इस चोरी की घटना का खुलासा करने की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि इसी साल बजीर देवता के मंदिर मे सामुहिक पूजा होनी है लेकिन इस चोरी की घटाना से ग्रामीण काफी हतास व निरास है।



