महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में रानीतिक विज्ञान में कैरियर संभावनाए विषय पर संगोष्ठी का आयोजन



हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर वर्तवाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, चमोली में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा “राजनीति विज्ञान में कैरियर संभावनाएं” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को राजनीतिक विज्ञान विषय से संबंधित करियर संभावनाओं की जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें जागरूक करना था।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार जुयाल एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर नंदकिशोर चमोला ने विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण में परिश्रम के महत्व को समझाया।



इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉo जगजीत सिंह (सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान) ने राजनीति विज्ञान में उच्च शिक्षा, शोध, प्रशासनिक सेवा, पत्रकारिता, नीति निर्माण एवं इस विषय में उपलब्ध अन्य संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉo शाजिया सिद्दीकी ने अपने संबोधन में राजनीति विज्ञान के व्यापक प्रभाव और उसकी व्यवहारिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं छात्र – छात्रा उपस्थित रहे।
