March 19, 2024

पोखरी: तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का पुरस्कार वितरण के साथ समापन्न

 

 

पोखरी मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण के तत्वावधान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है। खेल महाकुंभ में समापन में  दौड़,कबड्डी,को खो खो, भाला फेंक चक्का फेंक सहित विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता के द्वारा मेडल और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया

खेल महाकुंभ के अन्तिम दिन अण्डर 21के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 800मीटर दौड़ में  विजय शाह प्रथम रिषभ चौहान द्वितीय अंशुमान चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में महक ने प्रथम सोनम ने दूसरा और लीला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।गोला फेंक में रितिक भंडारी ने प्रथम शिवम् ने दूसरा और आयुष बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन वैभव विजेता और अंशु उपविजेता बने

इस दौरान मुख्य अतिथि कमलेश मेहता ने कहा  खेल महाकुंभ से ही क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों का पता चलता है खेलों से शारीरिक मानसिक विकास होता है  राष्ट्र स्तर खेलों में चमोली जिले के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड का नाम रौशन किया है इन खेलों के आयोजनों से यह प्रतिभा मिली है।

युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट ने तीन दिवसीय खेल महाकुंभ के सफल आयोजन उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता और शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार जताया

इस अफसर पर  युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट,अनुप सिंह रावत,पूरण सिंह नेगी  विनोद सजवाण, बबीता भंडारी बसंती फर्स्वाण सुमन नेगी संदीप सिंह रावत प्रकाश कंडारी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!