March 19, 2024

श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में राज्य स्तरीय लाइव ऑपरेटिव कार्यशाला एवम् सम्मेलन का आयोजन

-सर्जनों ने सीखीं हर्निया व पित्त की थैली की आधुनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी तकनीकें
-आधुनिक आईपॉंम व ईटैप तकनीकों द्वारा सर्जरियों का हुआ लाइव डिमोस्ट्रेशन

देहरादून। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के सर्जरी विभाग एवम् उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ सर्जनस ऑफ इंडिया।

(यू0पी0ए0एस0आई0) के संयुक्त तत्वाधान में लाइव ऑपरेटिव कार्यशाला एवम् सम्मेलन ‘लैपकॉन-2022‘ का आयोजन किया गया। देश के ख्यातिप्राप्त लेप्रोस्कोपिक सर्जनों ने लाइव डिमोस्ट्रेशन में आधुनिक तकनीकों से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ऑपरेशन थियेटरों से हर्निया और पित्त की थैली सम्बन्धी बीमारियों के उपचार व ऑपरेशनों का आधुनिक लेप्रोस्कोपिक (दूरबीन विधि) सर्जरी की तकनीकों से लाइव ऑपरेशन डिमोस्ट्रेशन किया गया। विभिन्न राज्यों से आए 200 से अधिक सर्जनों ने मॉर्डन लेप्रोस्कोपिक तकनीकों की बारीकियॉं सीखीं।
शनिवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के सभागार में राज्य स्तरीय लाइव ऑपरेटिव कार्यशाला एवम् सम्मेलन का शुभारंभ श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉं0 यू0एस0 रावत, यू0पी0ए0एस0आई0 के अध्यक्ष डॉं0 जे0पी0 शर्मा, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉं0 अनुराग बिजल्वाण, सचिव, यू0पी0ए0एस0आई0, डॉं0 निखिल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। डॉं0 जे0पी0 शर्मा ने स्वागत अभिभाषण देते हुए यू0पी0ए0एस0आई0 की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने इस लाइव ऑपरेटिव कार्यशाला एवम् सम्मेलन ‘लैपकॉन-2022‘ के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डाला। डॉं0 यू0एस0 रावत ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों व उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, उन्होंने इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के आयोजन के लिए यू0पी0ए0एस0आई0 व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवं एस0जी0आर0आर0आई0एम0एण्डएच0एस0 को बधाई दी।
लाइव ऑपरेटिव कार्यशाला एवम् सम्मेलन ‘लैपकॉन-2022‘ में देश के ख्याति प्राप्त अनुभवी लेप्रोस्कोपिक सर्जनों ने आईपॉंम व ईटैप तकनीक से लाइव ऑपरेशन सफलतापूर्वक करके दिखाए।
लाइव ऑपरेटिव कार्यशाला एवम् सम्मेलन में डॉं0एम0सी0 मिश्रा, पूर्व निदेशक, ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), नई दिल्ली और ख्याति प्राप्त लेप्रोस्कोपिक एवम् वैरिएट्रिक सर्जन डॉं0 शिवांशु मिश्रा, डॉं0 प्रशान्त बोहटे, डॉं0 असूरी कृष्णन ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ऑपरेशन थियेटरों से कार्यशाला में लाइव सर्जरी डिमोस्ट्रेशन दिया।
यू0पी0एस0आई0 के अध्यक्ष एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन प्रोफेसर (डॉं0) जे0पी0शर्मा के कुशल निर्देशन में इस लाइव ऑपरेटिव कार्यशाला एवम् सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉं0 (मेजर) अनुराग बिजल्वाण ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवम् एस0जी0आर0आर0आई0एम0एण्डएच0एस0 के सर्जरी विभाग के द्वारा आयोजित की जा रही यह प्रथम राज्यस्तरीय लाइव ऑपरेटिव कार्यशाला एवम् सम्मेलन है जिसमें अनेक ख्यातिप्राप्त मेडिकल संस्थानों से आये इन अनुभवी सर्जनों ने मेडिकल छात्र-छात्राओं विशेषतः सर्जरी विभाग में अध्ययनरत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पी0जी0 छात्र-छात्राओं एवं अन्य सर्जनों को लाइव ऑपरेटिव डिमोस्टेशन दिखाकर व उनके प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शान्त कर उनका ज्ञानवर्धन किया। इसका ज्ञानवर्धन का सीधा लाभ अनगिनत मरीजों को इन सर्जनों द्वारा उपचार व सर्जरी के दौरान मिलेगा। उन्होंने अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि सर्जरी विभाग की सफलता श्री महाराज जी के आदर्श मार्गदर्शन का ही सुखद परिणाम है।
डॉं0 अनुराग ने कहा कि यह लाइव ऑपरेटिव कार्यशाला एवम् सम्मेलन में सभी विशेषतः युवा सर्जनों को बहुत कुछ नया, जानने व सीखने का अद्वितीय मंच है। जटिल हर्निया व पिŸा की थैली की सर्जरी को विशेषज्ञों ने आधुनिक विधियों से कर लाइव दिखलाया।

लाइव ऑपरेटिव कार्यशाला एवम् सम्मेलन को सफल बनाने में डॉं0 आर0 के0 वर्मा, डॉं0 ए0वी0 माथुर, डॉं0 एस0सी0 शर्मा, डॉं0 मधुलता राणा, डॉ0 प्रदीप सिंघल, डॉं0 अजय वर्मा, डॉ0 सुखविंदर सिंह, डॉं0 ऋषभ शर्मा, डॉं0 राजेश साहू, डॉं0 अमूल्य, डॉं0 भास्कर का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!