समाजसेवी संदीप गुप्ता ने जन्मदिन पर किया देहदान


देहरादूनःप्रसिद्व समाजसेवी संदीप गुप्ता ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज में शोध व मानवता के लिए अपनी देहदान दधीचि देहदान समिति का (मराणोपरन्त) संकल्प पत्र दून मेडिकल कॉलेज के सहायक अधिक्षक डॉ खत्री को दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा है कि इस देश का कर्ज हम कभी नहीं उतार सकते है,परन्तु उसे कम करने का प्रयास कर सकते है।कोई चलता पदचिन्हो पर काई पद चिन्ह बनाता है।
आपको बता दें कि संदीप गुप्ता गांॅधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय देहरादून में लैब सहायक के पद पर तैनात है। भोजन की बर्वादी को रोकने के लिए कई वर्षो से टीम मैं हूॅ सेवादार संस्था के माध्यम से समाजसेवा में जुटे है।सरल व्यवहार के धनी संदीप गुप्ता अपनी डयूटी के बाद भोजन की बर्वादी को बचाने के लिए अनेक स्थानों पर जाते है। साथ ही समाज के सबसे पिछडे वर्ग को हर संभव मदद भी पंहुचाते है।