निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य परामर्श कैंप का आयोजन




देहरादून, मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी के द्वारा निशुल्क परामर्श और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मानसिक परेशानियों से जूझ रहे लोगों ने अपनी समस्याओं का उपचार और समाधान प्राप्त किया।
आये हुए अभिभावकों ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को साझा करके उनका समाधान लिया। संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा ने और पेशेवर साथियों के सहयोग से एन एल पी तकनीक के जरिये जरूरतमंद लोगों को थेरपी भी की गई, जिससे अवसाद, अतिरेक, तनाव, खराब रिश्ते, और ट्रामा जैसे कई तरह की मानसिक चुनौतियों से लोगों को छुटकारा मिला।
आपको बताते चलें कि डॉ. पवन शर्मा का चयन मानसिक स्वास्थ्य पुनर्विलोकन बोर्ड (Mental Health Review Board) के सदस्य के रूप में भी हुआ है, जिससे उत्तराखंड राज्य में मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेंगे, लोग अधिक जागरूक हो सकेंगे और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी शर्मिंदगी और कलंक की भावना से छुटकारा मिलेगा।
डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के जितना ही अहम मानकर इसके लिए कार्य करना चाहिए, शारीरिक बीमारियों का अधिकतर कारण मानसिक विकार होता है, यदि सही समय पर उस मानसिक समस्या को पहचान कर उसका निदान किया जा सके तो शरीर में होने वाली कई बीमारियों को उत्पन्न होने से पहले ही रोका जा सकता है।
फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता अभियान के लिए सेमिनार, कार्यशाला, निशुल्क परामर्श कैंप जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, जिसमें चौदह वर्ष के अधिक आयु के व्यक्ती निशुल्क परामर्श और थेरपी ले सकते हैं। इस अवसर पर राहुल भाटिया, भूमिका भट्ट, रविंदर सिंह और शिवाजी बनर्जी उपस्थित थे।