पोखरी:सिमलासू में भारी बारिश का कहर, तीन मकान खतरे की जद में,पीडितों ने शासन प्रशासन से लगाई मदद की गुहार


विकासखंड पोखरी के सिमलासू गांव में भारी बारिश के कारण तीन मकान खतरे की जद में आ गये है।जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। पीडित लक्ष्मण असवाल, भरत व राहुल असवाल ने बताया कि भारी बारिश से अचानक उनके घर का पुस्ता टूट गया है तब से वह पूरी रात सो नही पाये है।उन्होंने शासन व प्रशासन से अति शीघ्र मदद की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि बीते कई दिनो से रात के समय पर्वतीय जिलो मे भारी बारिश हो रही है जिससे सैकड़ो गांवो के सम्पर्क मुख्य मार्ग से कटे हुए है।
Spread the love