तो बीड़ी मांग कर पीते हैँ पूर्व विधायक !
So former MLAs drink beedi by asking for it!
देहरादून: डीडीहाट:पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि को विधानसभा की मंज़ूरी मिलने के बाद पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हज़ार से बढ़ कर 60 हज़ार हो गयी है। जिस पर डीडीहाट से भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफ़ाल का हास्यास्पद बयान सामने आया है
चडीडीहाट विधायक का कहना है कि पूर्व विधायकों के कई खर्चो के कारण शायद कई बार आर्थिक तंगी इतनी हो जाती है कि वह बीड़ी भी दूसरों से मांग कर पीते हैँ और जनप्रतिनिधि होने के नाते पेंशन में वृद्धि उनका हक़ है जो उन्हें मिलना ही चाहिए।
अब सवाल यह है कि उत्तराखंड का ऐसा कौन सा विधायक है जो इस तरह आर्थिक तंगी से गुज़र रहा है
