मोहनखाल कानातोली चोपता तुंगनाथ मोटरमार्ग को लेकर क्रमिक धरना शुरू,शासनादेश तक जारी रहेगा आन्दोलन



























मोहनखाल:तीर्थाटन व पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण मोहनखाल कानातोली चोपता मोटर मार्ग को लेकर संयुक्त संधर्ष समिति के द्वारा क्रमिक धरना व प्रदर्शन शुरू किया गया है।
प्रदर्शन कारियों का कहना है कि मोहनखाल कानातोली चोपता तुंगनाथ मोटर मार्ग 80 के दसक से सिर्फ 10 किलोमीटर ही बन पाया है । लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर इस मोटर मार्ग को चोपता तुंगनाथ जुड़ना है लेकिन आजतक यह मार्ग नही बन पाया है जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियो,स्थानीय व्यापारियों में रोष व्याप्त है। प्रदर्शनकारियो का यह भी कहना है कि जब तक इस मोटरमार्ग का शासनादेश नही हो जाता तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा।
आपको बता दें की प्रसिद्व तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ को जुडने वाले इस मोटर मार्ग से जहां तीर्थयात्रियों व पर्यटको को चोपता तुंगनाथ जाने में सहुलियत होगी वही स्थानीय व्यापारियों व युवाओ को रोजगार मिल सकेगा।
