सीएचसी पोखरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशिफ अल्वी के खिलाफ मुखर हुआ प्रान्तीय व्यापार मण्डल,एसडीएम को दिया ज्ञापन



























पोखरीःप्रान्तीय व्यापार मण्डल पोखरी द्वारा उप जिलाधिकारी पोखरी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन प्रेसित किया गया। ज्ञापन में प्रान्तीय व्यापार मण्डल पोखरी द्वारा रोष व्यक्त किया गया कि बीते फरवरी माह में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पोखरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशिफ अल्वी के द्वारा चिकित्सालय में अनुपस्थित रहने व स्टॉफ के साथ नकारात्मक रवैया अपने को लेकर जांच की जाय । जिसके लिए उप जिलाधिकारी पोखरी,मुख्य चिकात्साधिकारी चमोली व जिलाधिकारी चमोली को जांच के लिए ज्ञापन प्रेसित किया गया था । साथ ही सीएम हेल्प लाइन पर भी उक्त प्रकरण की शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही इस प्रकरण में नहीं हो पाई है। जिससे व्यपारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। प्रान्तीय व्यापार मण्डल पोखरी शासन प्रसाशन को चेताया कि उक्त प्रकरण में यदि जल्द कोई कार्यवाही नहीं हो पाई तो व्यापार मण्डल उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी।



ज्ञापन प्रेसित करने के दौरान व्यापर मण्डल के संरक्षक महिधर पंत,तहसील अध्यक्ष कुवंर सिंह खत्री,जिला मंत्री विष्णु प्रसाद चमोला, व्यापार मण्डल के जिला संगठन मंत्री कुवंर सिंह चौधरी,वरिष्ठ सदस्य जितेन्द्र नेगी,व्यापार मण्डल के व भाजपा मण्डल अध्यक्ष बीरेन्द्र राणा मौजूद रहे।
DocScanner 12 Aug 2024 16-32 (1)
