वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चिराग बहुगुणा को मिला प्रतिष्ठित ब्रांड आइकॉन अवॉर्ड।
Senior ophthalmologist Dr. Chirag Bahuguna received the prestigious Brand Icon Award.
देहरादून, उत्तराखंड के विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चिराग बहुगुणा को नेत्र रोग के निदान के क्षेत्र मे अनुकरणीय देने के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार “ब्रांड आइकॉन अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड डॉ. चिराग बहुगुणा को आज दिल्ली के एक होटल में अभिनेता राकेश बेदी के द्वारा एक पुरस्कार समारोह में दिया गया।