महाविद्यालय नागनाथ में ड्रग्स प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जन-जागरूकता महारैली का आयोजन


चमोली : हिमवन्त कवि चन्द्र कुँवर बर्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, चमोली में एण्टी ड्रग्स प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जन-जागरूकता महारैली आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य युवाओं व समाज पर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० नन्दकिशोर चमोला ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति विशेष को ही नहीं बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है। इस लिए हमें मिलकर इसके विरूद्ध जागरूकता फैलानी होगी तथा नशामुक्त समाज का संकल्प लेना होगा। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारम्भ होते हुए मुख्य बाजार पोखरी एवं आस-पास के क्षेत्रों से होकर निकाली गयी। महारैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं द्वारा “नशामुक्त समाज-स्वस्थ भविष्य”, “नशे को छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो” आदि नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। रैली के अन्त में छात्रों कु० हिमानी, कु० दिक्षा, पवन एवं अनामिका ने नशे के दुष्प्रभावों पर अपने विचार व्यक्त किये।


इस अवसर पर महाविद्यालय एण्टी ड्रग्स प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ० अनिल कुमार, डॉ० जगजीत सिंह, डॉ० शाजिया सिद्दीकी, डॉ० किरन चौहान, डॉ० आरती रावत, डॉ० आयुष बर्वाल व महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० अंजलि रावत, डॉ० कीर्ति गिल, डॉ० शशि चौहान, डॉ० अंशू सिंह, डॉ० केवलानन्द पाण्डेय, डॉ० अनुपम रावत एवं महाविद्यालय कर्मचारी नवनीत सती, विजयपाल डुंगरियाल, सतीश प्रसाद चमोला एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे .