कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत एक घायल,क्षेत्र में शोक की लहर

One dead, one injured in car accident, wave of mourning in the area
थाना चमोली क्षेत्र अंतर्गत कुंजो मैकोट में एक कार के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है।
कॉलर द्वारा बताया गया कि उक्त कार में दो व्यक्ति सवार थे दोनों घायल हैं तथा दोनों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया जा रहा है सूचना थाना चमोली को भी नोट करा दी गई है।
पुलिस कन्ट्रोेल रूम द्वारा अवगत कराया उक्त वाहन बेलेनो कार थी जो यू0के0 11टी0ए0 3143 जो 02 व्यक्ति सवार थे जिसमें 01 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है 01 व्यक्ति घायल है
01-जयदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह उम्र-39 वर्ष निवासी कुजों मैकोट थाना चमोली (घायल)
02-अखिलेश झिक्वाण पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र-36 निवासी उपरोक्त (मृतक )