January 19, 2025

गौचर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार ने किया नामांकन,भारी संख्या में पंहुचे समर्थक

 

गौचर-नगर निकाय चुनाव के नामांकन अन्तिम दिन प्रदेश भर में भाजपा कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने तबाड़तोड पर्चे दाखिल किये। वही चमोली जनपद में 10 निकाय के अध्यक्ष पद के लिए 51 तथा सदस्य पद के लिए 194 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
गौचर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सनील पंवार ने भारी दल बल के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान भारी संख्या में महिलाओं,युवाओ,बर्जूगो ने सुनील पंवार के समर्थन में नारेबाजी की। सुनील पंवार को मिल रहे भारी जन समर्थन को देख कांग्रेस व भाजपा के होश उड़ गये।

 

 

वही निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार का कहना गौचर नगर क्षेत्र की बिभिन्न समस्यायें जैसे बिजली,पानी,नाली,गली की सड़के आदि के समाधान के लिए वह बीते कई सालों शासन व प्रसाशन से लड़ते आ रहे है। वही इन समस्याओं के समाधान के लिए वह इस बार नगर पालिका अध्यक्ष की दावेदारी कर रह है। उन्हांेने गौचर क्षेत्र की महान जनता से अपील की है कि वह उनके हर दुख व सुख के साथी रहे है,और रहेंगे,लेकिन उन्हें भाजपा व कांग्रेस समेत अन्य दलों की दोगली बातों से दूर रह कर उनका साथ देना होगा।
उन्होंने कहा कि बीते कई सालो से भट्टनगर क्षेत्र में रेलवे के प्रोजेक्ट के कारण रास्ते अवरूध है। साथ ही पनाई गौचर में हवाई पट्टी के दोनों ओर सड़क की अव्यवस्था व्याप्त उसका समाधान आज तक नहीं हो पाया है। गौचर नगर क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य की है साथ ही बरसात में विभिन्न वार्डो में जल भराव हो जाता है। अगर वह जीतकर आते है तो इन सभी समस्याओं का निदान प्रमुखता से करेंगे।


आपको बता दें कि, अन्तिम समय में निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार को कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं दिया गया। जिससे उनके समर्थन में गौचर क्षेत्र के कांग्रेसियों ने भारी संख्या में सक्रिय सदस्यता से त्यागपत्र देकर सुनील पंवार के साथ आ गये है, अब कांग्रेस भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!