चमोलीः नामांकन के अन्तिम दिन प्रत्यासियों ने किये तबाड़तोड पर्चा दाखिल, देखें कहां कितने हुऐ नामांकन
Chamoli: On the last day of nomination, candidates filed their nomination papers in large numbers, see where and how many nominations were made.
चमोली :
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सायं 06 बजे तक जनपद के 10 निकायों के अध्यक्ष पद के लिए 51 तथा सदस्य पद के लिए 194 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
सोमवार को नगर पालिका गोपेश्वर के अध्यक्ष पद के लिए 04 प्रत्याशियों कांग्रेस के प्रमोद सिंह, बीजेपी के संदीप रावत, निर्दलीय अनूप पुरोहित तथा निर्दलीय मोहन प्रसाद तथा सदस्य पद के लिए 37, नगर पंचायत पीपलकोटी अध्यक्ष पद के लिए 05 प्रत्याशियों कांग्रेस से जयन्ती देवी, बीजेपी से शशि देवली, निर्दलीय हरिबोधनी खत्री, ज्योति देवी तथा आरती नवानी तथा सदस्य पद के लिए 09,थराली में अध्यक्ष पद के लिए 04 प्रत्याशियों कांग्रेस से सुनीता देवी, भाजपा से सुमन देवी, निर्दलीय गोविन्दी देवी व प्रीति देवी तथा सदस्य पद के लिए 11, नन्दानगर में अध्यक्ष पद के लिए 02 तथा सदस्य पद के लिए 10, गैरसेंण में अध्यक्ष पद के लिए 07 तथा सदस्य पद के लिए 22, कर्णप्रयाग में अध्यक्ष पद के लिए 10 तथा सदस्य पद के लिए 24, ज्योर्तिमठ से अध्यक्ष के लिए 03 तथा सदस्य के लिए 26, गौचर में अध्यक्ष पद के लिए 04 तथा सदस्य पद के लिए 24, पोखरी में अध्यक्ष पद के लिए 05 तथा सदस्य पद के लिए 22, नन्दप्रयाग में अध्यक्ष पद के लिए 11 तथा सदस्य के लिए 09 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।