March 17, 2025

लक्सर में हिंद मजदूर-किसान समिति ने जरूरतमंदों को किए सवा लाख कंबल वितरण, पूर्व न्यायाधीश बने मुख्य अतिथि और मौके पर रहे कईं संगठन सरपंच

 

In Laksar, Hind Mazdoor-Kisan Committee distributed 1.25 lakh blankets to the needy, former judge became the chief guest and sarpanches of many organizations were present on the spot.

 

देश दुनिया के धरातल पर निसंकोच और निस्वार्थ सेवा भाव अग्रणी रखकर मानव धर्म के उद्देश्य से जरूरतमंदों को निशुल्क वस्तुओं का वितरण या मानव कल्याण की दिशा में सराहनीय प्रदर्शन बेहद कम देखने को मिलता है मगर जमीन पर उक्त अपेक्षाओं से परे हटकर हिंद मजदूर-किसान समिति नामक समाज सेवा के लिए तत्पर संगठन अपने उद्देश्यों और कार्यशैली को लेकर चर्चाओं का अहम हिस्सा बन रहा है दरअसल लक्सर नगर क्षेत्र स्थित एक निजी बैंकट हॉल परिसर में हिंद मजदूर-किसान समिति के सरपंचों द्वारा संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव क्रान्ति गुरु चंद्रमोहन सिंह के आह्वान पर सवा लाख की एक बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को एक मंच पर एकत्रित कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से खर्च वहन करते हुए मौसम से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया गया है

 

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था जिन्हें हिंद मजदूर-किसान समिति संगठन का संगठन का चिन्ह स्मृति भेंट कर बड़ी संख्या में एकत्र किए गए महिलाओं और पुरुषों के रूप में क्षेत्रवासियों को कंबल का वितरण कराया गया है इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश राज सिंह ने बताया कि हिंद मजदूर-किसान समिति का यह एक बेहद सराहनीय एवं समाज सेवा कार्य है जीव-जंतुओं सहित पशु-पक्षियों और पेड़-पौधों आदि हित में सेवा की आवश्यकता पर संगठन द्वारा पूर्ति सुनिश्चित किया जाना एक काबिले तारीफ कर्म है

उन्होंने बताया कि मौके पर जमा किए गई क्षेत्रवासियों का भारी हुजूम भी संगठन की एकता एवं मेहनत के रूप में प्रतिफल को प्रदर्शित करता है इसके अलावा संगठन के सरपंचों ने आर्थिक योगदान सहित शारीरिक मेहनत एवं बौद्धिक क्षमता भी निस्वार्थ निशुल्क और निसंकोच सेवा के रूप में समर्पित की है उनके मुताबिक संगठन ने विशाल कार्यक्रम आयोजित कर बड़ी संख्या में कंबल वितरण करते हुए समाज को भी एक नया संदेश दिया है ताकि एक-दूसरे के प्रति सहयोग और समर्पण की भावना जागृत हो सके इस मानव एकता से समाज में हमारी संस्कृति भी अग्रसर हो सकेगी क्योंकि मौजूदा दौर में प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग की आवश्यकता होती है और जातिगत कुव्यवस्थाओं से परे हटकर हमें उन्नति के पथ पर प्रगतिशील होना चाहिए सभी को मानव धर्म अग्रणी रखते हुए सहयोग की दिशा में आगे आना होगा उन्होंने बताया कि जाति मात्र बांटने का काम करती है जबकि मानव धर्म हमें जोड़ने का काम करता है समिति द्वारा विशाल कार्यक्रम के दौरान संगठन सरपंच संदीप सिंह के मुताबिक हिंद मजदूर-किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं क्रांतिगुरु चंद्रमोहन सिंह की ही वास्तविक मेहनत का प्रतिफल है जिनके नेतृत्व में प्रतिवर्ष सवा लाख की एक बड़ी संख्या में निशुल्क एवं व्यक्तिगत खर्च वहन कर हरिद्वार जनपद क्षेत्र में जरूरतमंदों को कंबल वितरण सुनिश्चित किया जाता है इसके अलावा उनके द्वारा पर्यावरण हित में वृक्षारोपण सहित बुजुर्ग हित में वृद्धों की सेवा और क्षेत्रहित में अनगिनत समाज हितकार्यों को सुनिश्चित कराया जाता है वंही संगठन सरपंच मनोज कुमार के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह द्वारा संगठन में किसी भी राजनैतिक संगठन या फिर सियासी गतिविधियों से हटकर अपनी मेहनत की कमाई से मानव सेवा करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं क्रांति गुरु चंद्रमोहन सिंह द्वारा अपनी व्यक्तिगत कमाई हुई संपत्ति से कंबल वितरण बड़ी संख्या में किया गया है उन्होंने प्रत्येक राज्य में गरीब अथवा जरूरतमंदों को चिन्हित कर सवा लाख कंबल वितरण का विशेष अभियान चलाया है उन्होंने देश हित में वक्तव्य पेश कर बताया कि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे तब तक हमारे बच्चों के रूप में अग्रिम पीढ़ी की सुरक्षा भी सुनिश्चित नहीं हो पाएगी क्योंकि जब भी हिंदू बंटा है वह कटा है और हमेशा पिछड़ा है उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी एक रहोगे सेफ रहोगे का नारा दोहराकर इसे समझने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी को एक झंडे के नीचे संगठित होना पड़ेगा !

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!