अध्यक्ष पद के लिए अभी तक 22 और सदस्य के लिए बिके 48 आवेदन प्रपत्र।


So far 22 application forms have been sold for the post of President and 48 for member.
नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत निर्वाचन में अध्यक्ष एवं सभासद पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी। अध्यक्ष एवं सदस्य के नामांकन प्रपत्रों का विक्रय शुरू हो गया है। अभी तक नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 22 और सदस्य के लिए 48 आवेदन प्रपत्र विक्रय हुए है।


नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ में अध्यक्ष पद के 01 और सदस्य के लिए 06 प्रपत्र लिए गए। गौचर में अध्यक्ष के लिए 02 और सदस्य के लिए 08, कर्णप्रयाग में अध्यक्ष के लिए 03 और सदस्य के लिए 08 आवेदन लिए गए। नगर पंचायत नंदप्रयाग में अध्यक्ष के लिए 10 और सदस्य के एिल 06, पोखरी में अध्यक्ष के लिए 03 और सदस्य के लिए 13, पीपलकोटी में अध्यक्ष के लिए 03 और सदस्य के लिए 02 और थराली में सदस्य के लिए 03 आवेदन प्रपत्र बिके। नगर पालिका गोपेश्वर और नगर पंचायत गैरसैंण व नंदानगर में अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने आवेदन पत्र नहीं लिए है।