मौसम के ताजा अपडेट से खिले किसानों व सैलानियों के चेहरे



























चमोलीः उत्तराखण्ड में मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट से सैलानियों व किसानों के चेहरे खिल उठे है। दरअसल दो दिन तक बारिस व बर्फबारी के पूर्वानुमान मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी किया गया है। विभाग ने सभी पर्वतीय व मैदानी जनपदो में हल्की व माध्यम बारिस की भविष्यवाणी की है। साथ ही दो हजार मीटर से अधिक उचांई वाले इलाके मसूरी,धानोल्टी,चकराता,जोशीमठ,ऑली,नैनीताल,पिथौरागढ़,रानीखेत समेत अनेक स्थानों पर बर्फबारी के भारी आसंका जताई है।
मौसम विभाग देहरादून के अनुसार शुक्रवार से शुरू बारिस में शनिवार को तेजी आ सकती है। वही चमोली,उत्तरकाशी,टिहरी,नैनीताल,पिथौरागढ़,अल्मोड़ा,बागेश्वर,रूद्रप्रयाग समेत ढाई हजार से अधिक उचाई वाले इलाकों में बर्फवारी के साथ साथ दो हजार से अधिक उचाई वाले स्थानांे पर हिमपात होने की भारी संभावना है।



