November 6, 2024

DPL 3.0:ब्रा वारियर्स ऑफ उत्तराखंड और सचिवालय सुपर किंग ने जीते अपने मैच

DPL 3.0 में मनीेश चौधरी बने पहले सतकवीर ब्रा वारियर्स ऑफ उत्तराखंड और सचिवालय सुपर किंग ने जीते अपने मैच। आर्यन छेत्री क्रिकेट ग्राउंड देहरादून में डीसीडीसीयू द्धारा आयोजित डीपीएल, 3.0में आज दो मैच खेलें गए पहला मैच सचिवालय सुपर किंग और इरीगेशन फोनिक्स ब्लू के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सचिवालय सुपर किंग की सुरवात अच्छी नहीं रही upl में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी हिमांशु सोनी 2रन पर आउट होने के बाद सचिवालय सुपर किंग की पारी लड़खड़ा गई

एक समय टीम 68रन पर अपने 8विकेट खो चुकी थी किंतु हनीश गौड़ के, 75रन अरविंद राणा 18 और वीरेंद्र कुमार के 14रनो की बदौलत टीम ने 20ओवर में 9, विकेट के नुकसान पर 169 रन बना दिए इरीगेशन फोनिक्स ब्लू की और से नीरज ने 3 विकेट और प्रकाश सिंह बिष्ट ने 2विकेट लिए 170रनो के लक्ष्य हेतु उतरी irregation फोनिक्स ब्लू के प्रारमभिक खिलाड़ी प्रकाश सिंह बिष्ट के जीरो पर रन आउट होने से पूरी टीम लड़खड़ा गई टीम के लिए सर्वाधिक 22रन संजय जोशी और नीरज 16 के अतिरिक्त कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक नही छू पाया और पूरी टीम 15.2ओवर में 74रन पर आउट हो गई

सचिवालय सुपर किंग की और से प्रतीक ने 3, हनीश और वीरेंद्र ने 2, 2विकेट लिए। दूसरा मैच ब्रा वारियर्स ऑफ उत्तराखंड और एजूकेशन सुपर ज्वाइंट्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रा वॉरियर ऑफ उत्तराखंड के मनीश चौधरी को 8रन के स्कोर पर जीवन दान मिलने पर उनके द्धारा ताबड़ तोड़ बलेबाजी की गई और वह डीपीएल के पहले सतकवीर बने वह 108रन बनाकर आऊट हुऐ धर्मेंद्र चौहान ने 22रन बनाए और वह राकेश जोशी का शिकार हुए ब्रा वारियर्स ऑफ उत्तराखंड ने 20ओवर मे 5विकेट पर 192रनो का अंबार खडा कर दिया एजूकेशन सुपर ज्वाइंट्स की और से राकेश जोशी, जेएम शर्मा, अंकित धीमान ओर नरेंद्र ने 1 -1विकेट लिए एजूकेशन सुपर ज्वाइंट्स की और से दीपक पांडे ने 41और आशीष मलिक ने 31रन बनाए टीम 20ओवर में 8विकेट पर 126रन ही बना सकी ब्रा वॉरियरस की और से जयदीप नेगी और मोहमद इलियास ने 3-3विकेट लिए,(राकेश जोशी अध्यक्ष DCDCU)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!