देवाल :टैक्सी का किराया पूर्ववत किये जाने पर बनी सहमति



























पिछले सप्ताह जय माँ भवानी देवाल टैक्सी यूनियन के घेस रोटेशन द्वारा किराया बढ़ाये जाने से ग्रामीणों और टैक्सी संचालकों के मध्य बना गतिरोध परिवहन कर अधिकारी की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गया है।अब पूर्व की भाँति हिमनी का 150 व घेस 100 रुपये ही किराया लेने के निर्देश दिए साथ ही सहमति का उलंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है।
दरअसल पिछले सप्ताह विकासखंड देवाल के जय माँ भगवती टैक्सी यूनिय के घेस रोटेशन अधिकारी के द्वारा हिमनी और घेस का किराया 50 -50 रुपये बढ़ा दिया था। जो पूर्व में 150 और 100 था और बढ़ाकर 200 और 150 कर दिया गया था। जिसके विरोध में हिमनी के ग्रामीणों सीएम पोर्टल, उपजिलाधिकारी और आरटीओ कर्णप्रयाग को लिखित की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए परिवहन कर अधिकारी दीपक नेतृत्व में सोमवार एक जांच टीम आरटीओ कर्णप्रयाग देवाल पहुंचकर यूनियन के पदाधिकारियों और घेस हिमनी ग्रामीणों के साथ वार्ता कर किराये को पूर्व की भाँति हिमनी का 150 और घेस का 100 रुपये करने पर किये जाने पर लिखित सहमति बनी है। उन्होंने ने कहा कि भविष्य में किसी भी टैक्सी संचालकों द्वारा सहमति का उलंघन उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट:धनसिंह भण्डारी देवाल चमोली
