कांग्रेस को न इंवेस्टमेंट और न ही श्रमिकों की निकासी से वास्ता: चौहान
#congress-is-neither-concerned-with-investment-nor-evacuation-of-workers-chauhan
देहरादून। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस को सिलक्यारा टनल के फंसे मजदूरों की सुरक्षित वापसी और न ही प्रदेश मे निवेश की कोशिश को लेकर हो रहे इंवेस्टर समिट को लेकर कोई वास्ता नही है। कांग्रेस महज विरोध के धर्म का पालन कर रही है और इसी उधेड़बुन मे वह सरकार की हर अच्छी पहल को भी राजनैतिक चश्मे से देख रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि एक ओर कांग्रेस टनल मे फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए हवन यज्ञ का दिखावा कर रही है तो दूसरी और श्रमिकों की निकासी के लिए रेस्क्यू टीम की कोशिशों और योजना पर सवाल उठा रही है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू आपरेशन मे देश के नामी संस्थानों के साथ ही अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ भी जुटे हैं। देश के लोग मजदूरों को बाहर निकालने के के लिए विशेषज्ञों की कोशिशों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस नकारात्मक वातावरण बना रही है, जिसका असर रेस्क्यू टीम और श्रमिकों के परिजनों पर पड़ेगा।
चौहान ने कहा कि आपदा के समय पहले प्रबंधन जरूरी होता है। सरकार प्रबंधन मे जुटी है और प्रथमिकता यह है कि फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जाए। इसके लिए हर स्तर से मदद ली जा रही है और केंद्र सरकार भी इस संकट मे आगे खड़ी है। लेकिन रेस्क्यू पर सुझाव के बजाय सियासत से जोड़ रही है। उन्होंने कांग्रेस के सिलक्यारा मे सीएम कैंप को लेकर सीएम के पोस्टर जारी करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सीएम पीड़ितों और परिजनों को ढांढस बंधाने को मातली मे कैंप कर रहे है तो यह उनकी संवेदनशीलता है, लेकिन कांग्रेस को यह स्वीकार नही। उसे महज हर पहल को सियासी तूल देना है। उन्होंने कहा कांग्रेस को असंवेदंशील व्यवहार के बजाय वक्त की नजाकत को देखते हुए परिजनों को ढांढस और सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए।
चौहान ने कहा कि राज्य मे 2 लाख करोड़ के निवेश के दावे को लेकर कांग्रेस समिट के बाद सवाल उठा सकती है। समिट के बाद की तस्वीर होगी और सरकार अपने दावे पर खरी उतरेगी या नही कांग्रेस कोई भविष्यवक्ता नही है। धामी सरकार सकरात्मक रुख और विश्वास के बूते कोशिशों मे जुटी है और जरूर सफल होगी। कांग्रेस अगर, इतनी ही दूरदर्शी होती तो न उसे अपनी कुनीति का पता लगा और न ही देश भर मे खिसकती जमीन को वह भांप पायी।
उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी कि वह विकास कार्य अथवा किसी भी बेहतर पहल पर नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के बजाय सकारात्मक रुख अपनाये और विपक्ष के धर्म का पालन करे। उन्होंने कहा कि सिलक्यारा मे चल रहा आपरेशन जल्द पूरा होगा और श्रमिक परिजनों से मिलेंगे। इसके लिए रेस्क्यू टीम और विशेषज्ञ दिन रात जुटे है। वहीं निवेशकों के सम्मेलन मे कांग्रेस की भी कई भ्रांतिया दूर होगी। कांग्रेस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका मे आये यह जरूरी है ।
Dehradun. BJP said that Congress is not concerned about the safe return of the stranded laborers of Silkyara Tunnel nor about the investor summit being held for investment efforts in the state. Congress is merely following the religion of protest and in this confusion, it is looking at every good initiative of the government through a political lens, which is unfortunate.
Party’s state media in-charge Manveer Singh Chauhan said that on one hand the Congress is making a show of performing Havan Yagya for the safety of the people trapped in the tunnel and on the other hand it is raising questions on the efforts and planning of the rescue team for the evacuation of the workers. He said that along with renowned institutions of the country, internationally renowned experts are also involved in the rescue operation. The people of the country are waiting for the efforts of experts to rescue the workers, but Congress is creating a negative environment, which will affect the rescue team and the families of the workers.
Chauhan said that at the time of disaster, management is necessary first. The government is busy in management and the priority is to rescue the trapped workers. For this, help is being taken from every level and the Central Government is also standing ahead in this crisis. But instead of giving suggestions on rescue, it is linking it to politics. He termed Congress’ release of posters regarding the CM camp in Silkyara as unfortunate and said that if the CM is camping in Matali to console the victims and their families, then it is his sensitivity, but Congress does not accept this. He just wants to give political importance to every initiative. He said that instead of insensitive behavior, Congress should console the family members and keep a positive attitude in view of the urgency of the times.
Chauhan said that Congress can raise questions after the summit regarding the claim of investment of Rs 2 lakh crore in the state. There will be a picture after the summit and whether the government will live up to its claims or not. Congress is not a predictor. The Dhami government is making efforts with its positive attitude and confidence and will definitely succeed. If Congress had been so far-sighted, it would neither have realized its mistake nor could it have sensed the ground slipping across the country.
He advised the Congress to adopt a positive attitude and follow the dharma of the opposition instead of adopting a negative approach on development work or any better initiative. He said that the ongoing operation in Silkyara will be completed soon and the workers will meet their families. For this, rescue teams and experts are working day and night. At the same time, many misconceptions of Congress will also be cleared in the investors’ conference. It is necessary that Congress comes into the role of constructive opposition.