बर्फवारी की सफेद चादर में लिपटी केदारपुरी, देखिए वीडियो
रूद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद इस साल की पहली बर्फवारी होने से केदारपुरी पूरी सफेद चादर में लिपट गई है। धाम के चारों तरफ बस बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। धाम में बर्फवारी होने से केदारघाटी के निचले क्षेत्रों में ठुठरन की ठंड बढ़ गई है। जिस से आम जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इसके साथ ही धाम में चल रहा पुनः निर्माण कार्य भी बंद हो गया है।
वहीं मौसम में भारी गिरावट आ जाने से निचले क्षेत्रों पंवाली कांठा,त्रियुगीनारायण,चोपता स्थानों पर बर्फवारी की सम्भावना जताई गई है।
