March 29, 2024

देहरादून पहली बार मिला वाइन स्नेक, वन विभाग की क्यू आर टी टीम ने किया रेस्क्यू

द्रोण नगरी के नाम से विश्व विख्यात देवभूमि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी देहरादून मैं यूं तो बरसात के मौसम Naag, krait, कोबरा, पाइथन जैसे कई विषैले सांप लोगों के घरों और आंगन के आसपास मिलते हैं। लेकिन गर्मी के सीजन में पहली बार वाइन स्नेक यानी कि बेल स्नेक पहली बार गढ़ी कैंट क्षेत्र में रहने वाले प्रेम सिंह थापा के घर के पास पाया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की क्यू आरटी टीम ने इस खूबसूरत सांप को रेस्क्यू किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ।रेस्क्यू टीम में सुदर्शन सिंह पंवार, अरशद आलम व प्रवेश कुमार प्रमुख थे आपको बता दें कि बेल सांप हरे का होता है। बेल की तरह दिखाई देता है यह बहुत कम जहरीला सांप होता है। जिसके जहर का असर इंसानों पर नहीं होता है, लेकिन पक्षियों व अन्य छोटे जानवरों इसका असर काफी प्रभावी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!