January 20, 2025

देवाल में वाहन दुर्धटनाग्रस्त,चालक की मौत

 

Vehicle accident in Dewal, driver dies

देवाल से एक किलोमीटर आगे मैदोली रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है उक्त सूचना चौकी देवाल को दे दी गई है पुलिस बल मौके के लिए रवाना है। मृतक रनजीत सिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी ग्राम इंछौली देवाल थाना थराली चमोली ,उम्र 45 वर्ष , अपनी वाहन संख्या UK07BT3630 Kwid कार से देवाल की तरफ से मुंदोली रोड पर जाते समय प्रातः 9:00 बजे ग्राम इंछौली में सड़क से करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने से मृत्यु हो गई है। मौके पर रेस्क्यू उपकरणों के साथ में थाना पुलिस बल मौजूद हैं । मृतक के शव को खाई से निकालने का प्रयास जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!