श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे फिल्म अभिनेता राघव जुयाल।



























Film actor Raghav Juyal reached Shri Kedarnath Dham darshan.
श्री केदारनाथ धाम: फिल्म अभिनेता तथा प्रसिद्ध कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये।
पूजा-अर्चना पश्चात उन्होंने श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट की केदारनाथ धाम की दिब्यता – भब्यता के विषय में चर्चा की।



देहरादून निवासी राघव जुयाल मध्यमवर्गीय परिवार से है। डीएवी कॉलेज देहरादून से ग्रेजुएशन किया।अभिनय की औपचारिक शिक्षा नही मिल सकी लेकिन बहुत कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने कई डांस कंपटीशन में नाम कमाया वह बालीवुड की कई चर्चित फिल्मों में अभिनय तथा नृत्य संयोजन कर चुके है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के भी दर्शन किये तथा अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाये।
