वन विभाग को जल्द मिलेगी एक बड़ी फोर्स- हरक सिंह रावत


वन विभाग में पिछले लंबे समय से नई भर्तियों की मांग उठती रही है वही कई बार वन विभाग नई भर्तियां निकाल भी चुका है लेकिन किन्ही वजहों से की भर्तियां या तो कैंसिल हो गई है या फिर इन्हें आगे के लिए टाल दिया गया है। लेकिन वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि अब जल्द ही वन विभाग को एक बड़ी फोर्स मिलेगी और बड़ी संख्या में फॉरेस्ट गार्ड और अन्य भर्तियां की जाएंगी।



वहीं वन मंत्री हरक सिंह रावत ने वन विभाग में प्रेस वार्ता की और प्रेस वार्ता के दौरान कहा की फायर सीजन में इस साल काफी कम जंगलो में आग लगी और अब बरसात के सीजन में जंगलो में पेड़ पौधे लगाने का सीजन आ गया है। जो कि उत्तराखंड के लिए अच्छा सीजन है। साथ ही उन्होने कहा कि वन विभाग ने इस बार राज्य सरकार के संसाधनों और आय के स्रोतों के माध्यम सहित विभिन्न संस्थाओं के जरिए जंगलों में डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें सभी वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। साथ ही वन पंचायत और सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा ।
