चमोली के लाल सुरेन्द्र कुमार का पार्थिव शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन,क्षेत्र में शोक की लहर


चमोली(गौचर)देश की सेवा में सेवारत चमोली के लाल गौचर पनाई तल्ली निवासी सीमा सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार (50 वर्ष) शहीद हुऐ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र कुमार मणिपुर के सोनीपीत जनपद से एक ऑपरेसन के दौरान जी/37 बीएसएफ की गाडी गहरी खाई में गिरने से शहीद हुए है। शहीद का पार्थिव शरीर के उनके पैत्रिक निवास गौचर पनाई तल्ली पहुचने पर परिजनों में मातम छा गया वही समूचा गौचर क्षेत्र शोक में डूब गया। समाजसेवी सुनील पंवार व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने इस ह्दय विदारक घटना पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
सहायक उप निरीक्षक शहीद सरेन्द्र कुमार का अन्तिम संस्कार कर्णप्रयाग स्थित पैत्रिक घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान शहीद के सम्मान में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगांे ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
शहीद सुरेन्द्र कुमार अपने पीछे पत्नी रीना देवी,पुत्र रोहित कुमार 21 साल,पुत्री निशा 18 साल व पुत्र रोहन 15साल को छोड़कर गये है।