ढाई हजार प्रवासी करेंगे केदारनाथ में मतदानःमहेन्द्र भट्ट
Two and a half thousand migrants will vote in Kedarnath: Mahendra Bhatt
केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है ।वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के माध्यम से पार्टी ने उन मतदाताओं से संपर्क साधा जो दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा रह रहे हैं। भट्ट ने कहा कि वह स्वयं इन स्थानों पर गए और लोगों से केदारनाथ पहुंचकर मतदान की अपील करके आए हैं। पार्टी ने अब तक ऐसे 2500 प्रवासियों की सूची तैयार की है।