राजकीय इंटर कॉलेज कनखुल में धूम धाम से मनाया गया माता श्री मंगला जी का जन्मोत्सव।



स्वतंत्रा सेनानी भजन सिंह तोपाल राजकीय इंटर कॉलेज कनखुल मैं माता मंगला जी के जन्मोत्सव पर उनके द्वारा छात्र छात्राओं को दिए गए ड्रेस वितरण का कार्यक्रम किया गया इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा यो आदेश निर्गत किए हैं कि स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो उनके निकटवर्ती विद्यालय में लगाई जाए आज उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो का भी विद्यालय में अनावरण किया गया


इस समारोह के मुख्य अतिथि यदुवीर सिंह बिष्ट जी प्रधानाचार्य राकेश रावत जी स्वतंत्रा सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह तोपाल, पंचम सिंह तोपाल जसवीर सिंह भंडारी इंदु नेगी उर्मिला कंडारी विजेंद्र कंडवाल विद्यालय के विद्वान गुरुजन सुबोध कुँवर जी नौटियाल जी भगवान सिंह रावत जी खत्री जी चौधरी मैडम रतूड़ी मैडम कंसवाल जी एस एम सी की अध्यक्षा समारोह को संचालन करने वाले भगत जी और छात्र छात्राओं के द्वारा चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई सेनानियों के योगदान के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई ताकि भावी पीढ़ी इन्हें याद करें और इनकी पद चिन्हों पर चले जिन्होंने की देश की आजादी के लिए इतनी बड़ी कुर्बानी दी और देश इन महान सपूतों को हमेशा याद करता रहेगा इन्हें हम शत शत नमन करते हैं

