March 29, 2024

माता श्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराजा ने स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज से की शिष्टाचार भेंट

 

हरिद्वार में शनिवार को हंस फाउंडेशन के संस्थापक माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने आचार्यपीठ श्री हरिहर आश्रम,कनखल में पूज्य “आचार्यश्री” जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज से शिष्टाचार भेंट एवं आध्यात्मिक संवाद कर लोक-कल्याणार्थ भगवान मृत्युंजय एवं भगवान श्री पारदेश्वर महादेव जी का पूजन-अभिषेक किया।

 


आचार्यश्री जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज ने माता मंगला जी एवं श्री भोले महाराज जी का स्वागत करते हुए कहा यह क्षण बहुत ही शुभ क्षण है,दीपावली का शुभ अवसर है। बाह्यंतर पवित्रता,भ्रात-भगिनी सम्बन्धों की एकात्मता व परस्पर-स्नेह प्रगाढ़ता का दिव्य पर्व ‘भैया-दूज’ भी है। ऐसे अवसर पर पारमार्थिक प्रवृत्तियों के लिए लोकख्यात संस्था हंस फाउंडेशन की अध्यक्षा विश्व विख्यात आदरणीया पूज्या माताश्री मंगला माता जी एवं आदरणीय पूज्य श्री भोले जी महाराज आचार्यपीठ श्री हरिहर आश्रम में आए यह निश्चित तौर पर हमारे लिए सौभाग्य के पल है। इसके लिए हम पूज्य माताश्री मंगला जी एवं आदरणीय पूज्य श्री भोले जी महाराज जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते है।
इस शुभ अवसर पर माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी ने पूज्य “आचार्यश्री” जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज जी का अभिवादन करते हुए कहा कि प्रकाश पर्व दीपोत्सव के इस मौके पर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज जी से हमारी यह शिष्टाचार भेंट हुई। इस दौरान स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज जी से आध्यात्मिक एवं लोक-कल्याणार्थ सेवाओं को लेकर विचार-विर्मश हुआ।

माताश्री मंगला जी ने कहा कि सेवा का भाव ही इंसान को जीवन में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाता है। मनुष्य जीवन को सार्थक बनाने के लिए साधना,सेवा,सत्संग और त्याग के राह पर गम्भीरतापूर्वक चलना चाहिए। इसी राह पर चलते हुए हंस फाउंडेशन निरंतर सेवा कर रहा है। स्वास्थ्य-शिक्षा और तमाम दूसरी सेवाओं के माध्यम से हम राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर रहे है। इसमें पूज्य “आचार्यश्री” जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज जी जैसे संतों का मार्ग दर्शन हमें प्राप्त हुआ,यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी श्री ललितानन्द गिरि जी महाराज व स्वामी श्री कैलाशानन्द गिरि जी महाराज की भी उपस्थिति रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!