देहरादून में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी


श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दून स्थित ऋषिविहार शिवमन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। अष्ठमी शुरू होते ही ऋषिविहार कालोनी के श्रद्धालु गण मन्दिर में आयोजित जन्माष्टमी उत्सव में जुटने शुरू हुए। इस अवसर पर बच्चों ने अलग-अलग ग्रुप में राधा कृष्ण बनकर नृत्य किया और सभी को भावविभोर किया। कृष्ण जन्म तक बच्चे राधा कृष्ण के भक्ति गीतों पर नृत्य करते रहे। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण तक भजन कृतन किया। कृष्ण जन्म होते ही मंदिर में जय हो श्री कृष्ण, जय लड्डू गोपाल के जयकारे गूंजने लगे। सभी श्रद्धालु कृष्ण जन्म की एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी से झूमे। इस मौके पर स्मिता सिन्हा, प्रिया, अमन, अभिषेक त्रिपाठी, रोहित, रेखा पेटवाल, रानो, मीनू, रेखा उनियाल, नन्दनी, अमित, सरोज आदि मौजूद थे।