भालू के हमले से गंभीर घायल को हैली से एम्स भेजा



























Seriously injured due to bear attack sent to AIIMS from Hailey
चमोली:भालू द्वारा गंभीर रूप से घायल किए गए व्यक्ति को हैली से हायर सेंटर रेफर किया गया ।
नन्दप्रयाग कमेड़ा गाँव के 60 वर्षीय एक व्यक्ति को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था । जिसे जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया। परिजनों द्वारा एअर ऐम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्हें त्वरित उपचार हेतु हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
