February 16, 2025

8 वाहिनी ITBP गौचर द्वारा वाईब्रेंट विलेज से गणतंत्र दिवस परेड देखने गये विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से किया स्वागत।

   

8 Corps ITBP Gauchar warmly welcomed the distinguished guests who went to watch the Republic Day Parade from Vibrant Village.

चमोली: गौचर स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की आठवीं वाहिनी द्वारा दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के साक्षी बने जीवन्त गाँव से आए विशिष्ट अतिथियों का गणतंत्र दिवस समारोह-2025 में उपस्थिति दर्ज कराने के उपरांत आठवीं वाहिनी परिसर में पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। यह स्वागत समारोह श्री विरेन्द्र सिंह रावत, सेनानी, आठवीं वाहिनी के निर्देशन में किया गया जिसमें गौतम कुमार पंकज, द्वितीय कमान व मनोज शाह, उप सेनानी सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।

सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा आठवीं वाहिनी, गौचर से दिल्ली हेतु प्रस्थान किया गया जहां पर वह गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य परेड के दौरान विभिन्न राज्यों की झांकियां एवं सेना का शक्तिप्रदर्शन देखकर अति उत्साहित हुए। इस भ्रमण के दौरान उन्होने अन्य राज्यों के जीवन्त गाँव से आए विशिष्ट अतिथियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया व अपनी सांस्कृतिक विरासत व वेशभूषाओं को प्रदर्शित किया। विशिष्ट अतिथियों ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ शिष्टाचार भेंट का अवसर प्राप्त हुआ।
गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत सभी विशिष्ट अतिथियों ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सानिध्य में दिल्ली राज्य में स्थित इण्डिया गेट, अमर जवान ज्योति, वॉर मेमोरियल आदि विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। अपनी वापसी यात्रा के दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियों सहित देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

आठवीं वाहिनी गौचर में स्वागत समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथियों ने अपने भ्रमण के दौरान के अनुभवों को साझा किया जिसमें उन्होने इन राष्ट्रीय आयोजनों की उल्लेखनीय यात्रा से प्रभावित होकर सराहना की एवं एक सहज और यादगार कार्यक्रम सुनिश्चित करवाने में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के आतिथ्य और व्यावसायिक्ता की प्रशंसा की ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!