March 28, 2024

एस.जी.आर.आर. के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लहराया परचम

एस.जी.आर.आर. के छात्र-छात्राओं ने
उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लहराया परचम
 श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने समस्त अध्यापकों, छात्र-छात्राओं व
अभिभावकों को दी बधाई

श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के स्कूलों के होनहार और मेधावी छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर मिशन के संकल्प और उद्देश्य को फलीभूत किया हैं। मिशन के नौनिहालों ने शिक्षा के फलक पर सितारों जैसी चमक बिखेरी है। श्री महाराज जी के आशीर्वाद से संचालित इन स्कूलों में प्रतिभाओं में निरंतर निखार आ रहा है। कम खर्च पर गुणवत्तापरक सुगम शिक्षा उपलब्ध करा कर जहां मिशन ने अपने सेवा के संकल्प को पूरे उत्तर भारत में प्रतिपादित किया है, वहीं इन स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए सभी को अचंभित कर दिया है। मिशन के स्कूलों से शिक्षा प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राएं चारों तरफ अपनी आभा बिखेर रहें है।
श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन द्वारा संचालित पब्लिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं नें गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी केंन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित कक्षा 12 के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रर्दशन किया है। जनपद देहरादून के समस्त विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रति प्रतिशत (100 प्रतिशत) रहा। एस0जी0आर0आर0 एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्रीमंहत देवेन्द्र दास जी महाराज के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्कूलों के प्र्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता के अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप यह सुखद परिणाम आया है।
विज्ञान संकाय में कुणाल कुमार, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, तालाब ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आरोहण गुप्ता, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बसन्त विहार ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं सपना बिष्ट, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बिन्दाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य संकाय में अनुज गोयल, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, वंशिका गुप्ता, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिन्दाल ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं रिया गोयल, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, भानियावाला ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला संकाय मंे श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स के अभिशु लखेडा ने 96.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, मेघना कुकरेती और प्रगति बिष्ट, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, पटेल नगर ने 95.8 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान एवं अनिता बिष्ट, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिन्दाल ने 95.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्री महाराज जी व एस0जी0आर0आर0 एजुकेशन मिशन प्रबन्धन ने समस्त छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्यों व समस्त शिक्षकों को इस सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं के सफल व उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!