March 19, 2024

नशे से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

देहरादून, फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी और कर्मा वेल्फेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति कार्यशाला और नशे से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के जिलों से आये हुए प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के नशे के बारे में और नशे के आदी हो गये लोगों को नशे की आदत से बचाने के लिए परामर्श की तकनीक सिखाई गई और। प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने बताया कि नशे की आदत होना कमजोर मानसिकता की निशानी है, कोई भी व्यक्ति जो कि मानसिक तौर पर कमजोर है और जीवन के प्रति काम रुझान रखता है, किसी भी प्रकार के नशे की गिरफ्त में आसानी से आ सकता है। उन्होंने कहा कि सही परामर्श उपचार और परिवार के सहयोग से नशे की आदत से छुटकारा जल्दी पाया जा सकता है। उन्हों ने प्रतिभागियों के प्रश्नों और जिज्ञासाओं के संतोषजनक उत्तर भी दिये।
इस कार्यशाला में रविन्द्र सिंह, शिवाजी बनर्जी और अन्य सदस्यों ने अपना योगदान दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!