March 21, 2023

इण्डियन डेण्टल एसोसिएसन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देहरादून में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

देहरादूनःइण्डियन डेटल ऐसोसिएसन के 75 वर्ष पूरे होने के देहरादून शाखा के द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन चकराता रोड़ स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया। जिसमें टूथ पेस्ट बनाने वाली कई कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के दौरान बीडियोग्राफी के जरिये नई तकनीकी के उपयोग से मरीजों को दॉतों के रोगों को दूर करने के बारे में बताया गया।वही देहरादून शाखा के अध्यक्ष डॉ राजीव ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर इस नई तकनीकी को सीखकर मरीजों को राहत देने का काम करें। उन्होंने बताया कि हमें हर्ष है कि हम इंटरनेशन ब्रांडस को उन लोगों के साथ जोड़ पाये जहां उपचार की बहुत अधिक आवष्यकता होती है। मशीनों के आभाव व तकनीकी ज्ञान की कमी के कारण मरीजों को मस्किलों का समाना करना पड़ता है।
कार्यशाला के सह आयोजक डॉ अंकूर मेहोत्र व कार्यक्रम संचालक डॉ रूचिका पाहवा ने बताया कि हमें समय समय पर स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम चलने की आवश्यकता है। सरकारी व प्रायवेट स्कूलों में बच्चों के दॉतों की सफाई समय समय पर होनी चाहिए।कार्यक्रम में दौरान देहरादून शाखा के अध्यक्ष राजीव बंसल,सचिव डॉ.वैभव पाहवा,सह सचिव डॉ अंकुर मेहोत्रा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!