इण्डियन डेण्टल एसोसिएसन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देहरादून में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन









देहरादूनःइण्डियन डेटल ऐसोसिएसन के 75 वर्ष पूरे होने के देहरादून शाखा के द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन चकराता रोड़ स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया। जिसमें टूथ पेस्ट बनाने वाली कई कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के दौरान बीडियोग्राफी के जरिये नई तकनीकी के उपयोग से मरीजों को दॉतों के रोगों को दूर करने के बारे में बताया गया।वही देहरादून शाखा के अध्यक्ष डॉ राजीव ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर इस नई तकनीकी को सीखकर मरीजों को राहत देने का काम करें। उन्होंने बताया कि हमें हर्ष है कि हम इंटरनेशन ब्रांडस को उन लोगों के साथ जोड़ पाये जहां उपचार की बहुत अधिक आवष्यकता होती है। मशीनों के आभाव व तकनीकी ज्ञान की कमी के कारण मरीजों को मस्किलों का समाना करना पड़ता है।
कार्यशाला के सह आयोजक डॉ अंकूर मेहोत्र व कार्यक्रम संचालक डॉ रूचिका पाहवा ने बताया कि हमें समय समय पर स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम चलने की आवश्यकता है। सरकारी व प्रायवेट स्कूलों में बच्चों के दॉतों की सफाई समय समय पर होनी चाहिए।कार्यक्रम में दौरान देहरादून शाखा के अध्यक्ष राजीव बंसल,सचिव डॉ.वैभव पाहवा,सह सचिव डॉ अंकुर मेहोत्रा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

