December 7, 2023

योगीराज श्री हंस जी महाराज की पावन जयंती पर हरिद्वार में निशुल्क चिकित्सा शिविर, 5500 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

 

हरिद्वार। योगीराज श्री हंस जी महाराज की पावन‌ जयंती के उपलक्ष्य में 12 और 13 नवंबर को हंस ज्योति द्वारा हरिद्वार के ऋषिकुल कालेज के मैदान में विशाल जनकल्याण सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परमपूज्य श्री भोले जी महाराज और माता श्री मंगला जी के अमृतमय प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालु-भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

सत्संग समारोह में श्रद्धालु-भक्तों के लिए आवास, विशाल भंडारा तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर की सुंदर व्यवस्था की गई थी। दो दिन तक चले निशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 5500 लोगों ने डाक्टरी परामर्श और दवाइयां लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। डा.दीप्ति दाधीच, डा.शाहिद सिद्दीकी, डा. मयंक नेगी तथा डा. सुमित कुमार ने 5500 लोगों को डाक्टरी परामर्श और दवाइयां देकर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया। मुम्बई से पधारे पार्श्व गायक श्री सुरेश वाडेकर तथा मथुरा से पधारी बृज‌ भजन मंडली के गायक श्री कालीचरण ने भजन प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति, ज्ञान और प्रेम की गंगा में डुबकी लगवाई। इस मौक़े पर श्री हंसलोक आश्रम के मीडिया सेवक पत्रकार भागेश कुमार त्यागी ने भारत माता मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि हंसलोक संदेश पत्रिका भेंट की।

कार्यक्रम में हमारे पैतृक गांव रिठाली, जिला-सम्भल से भी बस आई थी, जिनमें त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल कल्यानपुर, जिला-सम्भल के संचालक  भोलेसिंह त्यागी, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी  पलक मलिक, आकाश त्यागी, प्रिंस त्यागी,श्रीनिवास, प्रदीप चौधरी तथा  नरेश कुमार सहित 72 प्रेमी भक्त शामिल थे। इसके अलावा हमने हरिद्वार, देहरादून, मुजफ्फरनगर, शामली,सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद आदि जिलों से भी भक्तों को कार्यक्रम में शामिल कराने का प्रयास किया था। 🙏

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!