गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग धारकोट के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त की सूचना


गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग त्रिशूला धारकोट के पास 1 वाहन दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिल रही है भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल भंडारी ने बताया वाहन गहरी खाई में गिरा है युवा घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं उपजिलाधिकारी और थाना पोखरी पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त की सूचना दी गई है दोनो शव मिल गये है। तहसील प्रशासन और थाना पोखरी पुलिस रवाना हो गई है वाहन चालक और एक व्यक्ति घटनास्थल पर मृतक मिले है।