अब प्रदेश में खिलाड़ियों को उत्तराखंड पुलिस विभाग में मिलेगी नौकरी


राज्य में स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड पुलिस विभाग में भी नौकरियां मिलने जा रही है। राज्य के पुलिस विभाग में जल्द स्पोर्ट्स कोटे से नौकरियों के लिए नियमावली तैयार हो रही है। जिसपर शासन स्तर से संशोधन होते ही राज्य के खिलाडियों को पुलिस विभाग में भी नौकरी मिलेगी।



जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में पदक लेकर आयेगा उसको कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल पद पर तैनाती मिलेगी। और अंतराष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को सब इंस्पेक्टर के पद पर राज्य पुलिस में तैनाती मिलेगी। जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है।
