February 10, 2025

नव निर्वाचित अनसूया मंदिर ट्रस्ट समिति ने ली शपथ,भव्य रूप से मनाया जायेगा अनसूया मेला

   

Newly elected Anasuya Temple Trust Committee took oath, Anasuya Fair will be celebrated on a grand scale

अनसूया मेला 14 व 15 दिसम्बर को तैयारियां जोरो पर।
फूल मालाओं से सुसज्जित होगा मां अनसूया का मंदिर।
दिव्य व भव्य रूप से मनाया जायेगा माँ अनसूया का मंदिर।
भक्तों को प्रसाद व भण्डारे व ठहरने की होगी उचित व्यवस्था।
बरोहियों के लिए मंदिर समित ने किये खास इंतजाम।

भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज चमोली

गोपेश्वर मण्डल (चमोली: अनसूया मंदिर समिति ट्रस्ट की नई कार्यकारणी ने शपथ ले ली है। सपथ ग्रहण करने के बाद कार्यकारणी के सभी पदाधिकारीयों व सदस्यों ने खुशी जाहिर की है और मंदिर समिति के हित में तन मन व धन से सेवा करने की बात कही। कार्यकारणी में अध्यक्ष अनसूया मंदिर समिति ट्रस्ट व पूर्व प्रमुख दशोली,उपाध्यक्ष सुनील बिष्ट(लारा भाई),सचिव सुर्दशन तोपवाल,खजांची(कोषाध्यक्ष) बीरेन्द्र सिंह राणा,भण्डारी (भण्डार रक्षक) हरेन्द्र सिंह नेगी, सदस्य र्स्पेन्द्र सिंह बिष्ट,पुष्कर सिंह बिष्ट,शिव प्रसाद सेमवाल,अरविन्द सेमवाल प्रमुख ने अनसूया मंदिर में शपथ ली।

शपथ ग्रहण के बाद नई कार्यकारिणी में खुशी व उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर अनसूया मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट ने कहा कि सती शिरोमणि माता अनसूया की सेवा करने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ है मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं। अनसूया मंदिर समिति ट्रस्ट के हित में हर फैसला कार्यकारिणी की सर्वसमिति व जन भावनाओं को मध्यनजर रखते हुए लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार भी माता अनसूया के मंदिर को पूर्व की तरह फूल मालाओं से भव्य रूप से सुसज्जित किया जायेगा। साथ ही मेले के दौरान माता के मंदिर में पंहुचने वाले बरोहियों के लिए खास व्यवस्था की जायेगी साथ ही मेले में पधारने वाले सभी भक्त जनों को भण्डारे के माध्यम से भोजन प्रसाद व ठहरने की व्यवस्था की जायेगी।


वही अनसूया मंदिर समिति के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष सुनील बिष्ट व सचिव सुर्दशन तोपवाल ने कहा कि अनसूया मेले के दौरान 14 दिसंबर को रात्रि समय पर स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। रात्रि समय में ठण्ड से बचने के लिए जगह जगह पर आग की व्यवस्था चाय की व्यवस्था भी की गई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल टीम भी मेले के दौरान उपस्थित रहेगी। उन्होंने सभी भक्तों से माता अनसूया के इस खास मेले में पधारने की विनम्र अपील की है। जिससे सती सिरोमणि माता अनसूया,मां ज्वाला देवी व क्षेत्रपाल देवताओ का आर्शीवाद सभी भक्तों को मिल सके। मेले में पधारने वाले सभी भक्तोें से पर्यावरण सुरक्षा का ध्यान रखने की भी अपील की है।
वही अनसूया मंदिर समिति ट्रस्ट के मुख्य पुजारी विनोद सेमवाल ने नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई व शुभकामनायें दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदि शक्ति सती शिरामणि माता अनसूया के दर्शन जो भी भक्त करता है उसका जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने सभी भक्तों से अनसूया मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।
पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने मंदिर संिमति ट्रस्ट की कार्यकारणी को बधाई व शभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि अनसूया मेले को पूर्व की तरह सभी भक्त मिलकर भव्य व दिव्य बनायेंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। अपने कार्यकाल के दौरान हुऐ कार्यो के संबध में उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माता की कृपा से मुझे दिवारा यात्रा सम्पन्न कराने का भी अवसर प्राप्त हुआ है मै खुद को भाग्यशाली समझता हूं। उन्होंने कहा अनसूया मंदिर समिति ट्रस्ट के हित में किये जाने वाला हर कार्य में वह तन मन धन से सहयोग देंगे।
आपकों बता दें कि विश्व भर में पुत्रदायनी के नाम से विख्यात सती शिरोमणि माता अनसूया के इस दिव्य मेले में पांच देवडोलियों के अद्भूत मिलन का दृष्य अतियंत दर्शनीय होता है। जिसे देखने के लिए देश व विदेश के भक्त मण्डल घाटी में पंहुचते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!