March 28, 2024

अब तक रिकॉर्ड 25 लाख से अधिक श्रद्धालु पंहुचे चारधाम

 

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या

1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 4 जुलाई शाम तक 921950

• बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 3136
( शिरोबगड़ में अवरूद्ध हुआ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू हुआ । वाहन वैकल्पिक सड़क मार्ग श्रीनगर (गढ़वाल)से भी खेड़ाखाल होते हुए रूद्रप्रयाग पहुंच रहे है। कतिपय स्थानों लामबगड़, पागलनाला भूस्खलन लेकिन सड़क मार्ग सुचारू)

 

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 4 जुलाई शायं तक 853824
(हेलीकॉप्टर से 82377 तीर्थयात्री भी शामिल)

• श्रद्धालु जिन्होने आज 4 बजे तक दर्शन किये -3210
( केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है।)
3-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 4 जुलाई तक 439416

( गंगोत्री सड़क मार्ग सुचारू है।)

• आज शाम तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 1504

4-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 4 जुलाई तक 338065

• आज शायं तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 628

( यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू)

• 4 जुलाई शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 1775974

• 4 जुलाई शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 777481

•4 जुलाई शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2553455
( पच्चीस लाख तिरपन हजार चार सौ पचपन )

• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 4 जुलाई तक – 168527
• निरंतर चल रही चारधाम यात्रा
• प्रदेश‌ सरकार, जिला पुलिस- प्रशासन, आपदा प्रबंधन, पर्यटन विभाग, मंदिर समिति की अपील तीर्थयात्री मौसम अलर्ट, सड़क मार्ग की स्थिति बारिश की स्थिति देखकर यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े। भारी बारिश भूस्खलन की स्थिति में सुरक्षित स्थानों में रहें। यात्रा के दौरान जोखिम न लें।

• उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा- सुरक्षा के लिए चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड पर्यटन की ओर से निशुल्क आनलाईन अथवा फिजीकल काउंटरों से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से मीडिया/ लोकसूचनार्थ जारी किये जा रहे है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!