सर्वोच्च शिक्षक सम्मान से सम्मानित कुशुमलता गड़िया का स्कूल पंहुचने पर भव्य स्वागत
पोखरी:सर्वोच्च शिक्षक सम्मान राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका कुशुमलता गड़िया का विकासखण्ड पोखरी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा पंहुचने पर ग्रामीणों,स्कूल के अध्यापकों,स्कूली छात्र-छात्राओं व स्टॉफ के द्वारा फूल मालाओं से परम्परागत स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मिलकर जमकर जश्न मनाया। अध्यापिका कुशुमलता गड़िया के विद्यालय पंहुचने पर ग्राम पंचायत बीणा मल्ला व तल्ला की महिला मंगलदल की महिलाओं ने उनका जमकर स्वागत किया।
वही इस अवसर पर अध्यापिका कुशुमलता गड़िया ने अपने सभी सहयोगियों समेत महामहिम राष्ट्रपति, सूबे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,शिक्षा विभाग के अधिकारियों समेत सभी शुभ चिन्तकों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।
अध्यापिका कुशुमलता गड़िया की इस उपलब्धि पर चमोली जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह रावत भी काफी खुश नजर आये। उन्होंने कुशुमलता गड़िया को चमोली जनपद व शिक्षा विभाग का नाम रोशन करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी।
आपको बता दें कि अध्यापिका कुशुमलता गडिया को सीमित संसाधनों में आधुनिक शिक्षा के तकनीकी आयामों को स्थापित करने के लिए राज्य के सर्वोच्च शिक्षक सम्मान शैलेश मटियानी पुरस्कार समेत देश के सर्वोच्च शिक्षक सम्मान राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।